भारतीय क्रिकेट टीम सहित BCCI , ICC के औकात की बात ।
भारतीय क्रिकेट को राजनीतिक रंग लग गया है ।
भारत-पाकिस्तान मैच मैदान से ज्यादा राजनीतिक गलियारों मे देखने को मिला।
दुबई के मैदान मे मैच खत्म हो गया, लेकिन राजनीतिक गलियारों मे अभी रोमांचक मुकाबला चल ही रहा है ।
एशिया कप मे भारत- पाकिस्तान मैच का लगातार विरोध कर रही आम आदमी पार्टी के नेता "सौरभ भारद्वाज" ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय कप्तान "सुर्य कुमार" , BCCI , ICC सब को खुली चुनौती देकर कहा -
अगर औकात है तो मैच मे जिस भी माध्यम से पैसा कमाया वो पहलगांव मे शहीद परिवार को देकर दिखाओ तो मानू ।
खेल के बाद जीत उनके नाम करने से कुछ नही होता , उनके परिवार पर बीती दुख की पीड़ा को यह मैच और हरा-भरा कर दिया है ।
तुम ने पैसा कमाने के लिए क्रिकेट के नाम पर उनके इमोशन से खेला ।
और जीत उनके नाम बोल कर एहसान जता दिया ।
हला की इस पर BCCI , ICC किसी के भी तरफ से कोई जवाब नही आया है ।
सौरभ भारद्वाज ने कहा पूरे भारत की जनता ने इस मैच का विरोध किया लेकिन मोदी जी ने अपने लाडले भतीजे अर्थात अमित शाह के पुत्र को नुकसान ना हो इसलिए भारत की इज्जत दाव पर लगाया ।
0 Comments