1 रुपए मे 10 लाख पेड़ के साथ 1050 एकर जमीन।

आप गरीब है इस बात का प्रमाण सिर्फ यह नही की आपके पास धन ,रुपया पैसा कम है ।
आप गरीब है यह आपके पास जोभी धन है उसकी कीमत भी आपको आपकी गरीबी का एहसास दिलाता है ।
भारत मे आप एक रुपए लेकर निकलिये , इतने मे आप क्या- क्या खरीद सकते है ?
एक टॅफी , या एक माचिस या कही कही वो भी नही ।
पर यदी आपको कोई कहे की एक रुपए मे 1050 एकर जमीन मिल रहा है वो भी जिसपर 10 लाख , आम , लीची , सागवान के पेड़ लगे हैं तो आप बताने वाले को बेवकूफ समझेंगे ।
लेकिन बिहार के भागलपुर मे केंद्र सरकार ने एसा कमाल कर दिखाया है ।
केंद्र सरकार ने अडानी को 1 रुपए मे 10 लाख आम, लीची सागवान के जीवित पेड़ के साथ 1050 एकर जमीन दे दी ।
अंबानी और अडानी को लेकर कांग्रेस के "राहुल गांधी" हमेशा ही फ्रंटफुट पर नजर आते हैं लेकिन बिहार के इस मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आरहे हैं ।
बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार हर मुद्दे को गंभीरतापूर्वक उठा रही है ।
एसे मे आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर किसानों के हित मे सवाल उठाया है ।
उन्होने अडानी को PM मोदी का मित्र बताते हुए कहां -

भारत के किसान पर इस तरह का अत्याचार सिर्फ अपने मित्र अडानी को मुनाफा पोहचाने के लिय भारत के प्रधानमंत्री मोदी कर रहे है ।
पहले अमेरकी कपास पर 11 % का टैरिफ माफ और अब बिहार जिसके लिए जाना जाता है आम , लीची उसका बगान उजारने के लिए अपने मित्र को सोंप दिया ।
इस आरोप पर BJP ने कोई पलटवार नही किया है ।
Editor - Amit Jha
0 Comments