Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : चैतन्य आनंद पर 17 महिला संग रेप और बदसुलूकी का मामला दर्ज। दिल्ली वसंत कुंज आश्रम से हुए फरार।

चैतन्य आनंद , दिल्ली के वसंत कुंज मे आश्रम चलाते हैं । वर्षों से ये विवाद के घेरे मे रहे हैं यह पहला मामाला नही जब चैतन्य आनंद पर विवादित सवाल खरा हुआ हो ।
चैतन्य आनंद पर एक बार फिर से FIR दर्ज करवाई गई है । चैतन्य आनंद पर 2009 मे भी कुछ महिलाओं ने हरास्मेंट और धमकी का केस दर्ज कराया था । उसके बाद 2016 मे भी धमकाने , और वसूली जैसे मामले मे FIR दर्ज हुआ था । उनके अपने ही वसंत कुंज आश्रम की 17 बालिकाओं ने एक बार फिर रेप और सैक्सुवल हरास्मेंट का केस दर्ज करवाई है । केस दर्ज होते ही चैतन्य आनंद अपने सहयोगी संग फरार हो गए हैं । पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अन्य ठिकानो पर भी छापा मारा । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments