Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : उमर खालिद के समर्थन पर PM पर निशाना करने पर BJP मंत्री का बयान सामने आया।

भाजपा दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा -
अगर इस देश में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन होंगे, तो फिर बचा क्या? इन लोगों को देश, संविधान या कानून का कोई सम्मान नहीं है। ये अलगाववादी लोग हैं। ये सिर्फ देश को तोड़ने की बात करते है। AAP का स्टैंड है कि दंगाइयों को जेल में न रखा जाए, इन्हें छोड़ दिया जाए और यही स्टैंड 40 साल तक कांग्रेस का रहा है, 1984 के कत्लेआम के लिए। इससे पता चलता है कि ये पार्टियाँ कितनी गंदी राजनीति करती हैं। जितने लोग इस साजिश के पीछे हैं, उनके पीछे AAP और कांग्रेस कहीं न कहीं हमेशा दिखाई देती हैं। हलाकी ज्ञात हो कि BJP हरियाणा सरकार ने रेपिस्ट सजायुक्त राम रहीम को फिर 40 दिन के लिए जेल से रिहा किया है । Editor - Amit Jha

Post a Comment

0 Comments