दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र मे AAP विधायकों ने पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए आवाज उठाया तो स्पीकर से बोल कर,
मार्सेल बुला कर AAP विधायकों को सदन से बाहर करवा दिया फिर खुद बाहर आके BJP मंत्री ने कहा
हम पॉल्यूशन पर चर्चा करने के लिए बोले ते AAP विधायक सदन से भाग गए ।
BJP ने ट्विटर पर लिखा-
AAP ने 11 साल तक जो दिल्ली को प्रदूषित हवा की समस्या दी है, और हर साल अरविंद केजरीवाल कहते रहे कि यह अगले साल प्रदूषण ठीक हो जाएगा मैं कहना चाहता हूं कि यह पहली बार है कि सरकार प्रदूषण पर खुद चर्चा करना चाहती है, लेकिन विपक्ष भाग गया मैं विपक्ष की नेता आतिशी जी से आग्रह करता हूं कि प्रदूषण पर चर्चा ज़रूरी है इससे भागें नहीं AAP स्पष्टीकरण दीजिए आप चर्चा से भाग क्यों रहे हैं।
Editor- Amit Jha
0 Comments