Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : दिल्ली मे खुल रहे लग्ज़री शराब की दुकानें । क्या पहले था शराब नुकसानदायक अव हो गया जीवनदायनी? AAP ने पूछा BJP से सवाल ।

दिल्ली विधानसभा चुनाव मे जिस शराब के नाम पर सत्ता पलटा गया अब वही शराब की लग्ज़री दुकानों की गिनती रुक नही रही ।
भाजपा शासित दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, नई दिल्ली लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज एवं मालवीय नगर विधायक सतीश उपाध्याय ने युसूफ सराय मार्किट मे शराब का ठेका खुलवाया है । जहाँ एक ओर केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लिनिक एवं पब्लिक की अन्य सुविधाएं बंद कर दी गई,वही दूसरी तरफ पूरी दिल्ली मे शराब के ठेके गली -गली खुल रहे हैं । एसे मे AAP भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा - क्षेत्र की जनता इन शराब के ठेकों के खुलने से बेहद नाराज है और ऐसे विधायक और सांसदों का पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments