उत्तर प्रदेश मे मौनी आमावस्या के दिन गंगा मे गंदगी फैलाने के विरोध मे शंकराचार्य ने स्नान करने से मना कर दिया ,मामला सिर्फ स्नान न करने का नही संतों पर पुलिस द्वारा अप्रिय व्यवहार को लेकर सोशल मिडिया पर मामला तूल परक लिया है शंकराचार्य ने कहा -
40 साल से स्नान कर रहा हूं , लोग शंकराचार्य को अपने बीच देख चरण स्पर्श करने टूट परते थे इसलिए 2 साल से पालकी मे आरहा हूं ताकी लोग भगदड़ ना करें ।
वो केहते हैं कि कोरिडोर बना दिया पर ये नही कहते की 150 पौराणिक मंदिर भी उन्होने इसके लिए तोड़े ।
जिस मंदिर की चर्चा इतिहास मे है उसे भी नही छोड़ा ।
Editor- Amit Jha
0 Comments