Ticker

3/recent/ticker-posts

Panjab : बाढ़ से पंजाब की हालत पस्त ।

बाढ़ ने बढ़ाई सरकार की सरदर्दी ।
पंजाब से आरही बाढ़ की तस्वीरें परेशान करने वाली है । लगातार हो रहे बारिश और पहाड़ो से नदियों मे आरही पानी की रफ्तार ने पंजाब की रफ्तार को धीमा कर दिया है । पंजाब के CM भगवंत मान सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे घूम कर किसान व अन्य बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत सामग्री का जायजा ले रहे हैं पर किसान बर्बाद हुए फसल और खेती परिस्थिति से हताश हैं ।
पंजाब के लिए देश भर से सहयोग की मांग, आम आदमी पार्टी प्रमुख "अरविंद केजरीवाल" कर रहे है । दश भर के लोग पंजाब त्रासदी मे अपना सहयोग भी कर रहे हैं । पंजाब सरकार ने केंद्र से भी राहत सहयोग की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments