पंजाब मे बाढ ने मचाया कहर ।
पहाड़ों मे हो रहे लगातार भारी बारिश ने आस पास के राज्यों को भी प्रभावित किया है ।
पंजाब पांच नदियों के समागम मे बाढ की मार झेल रहा ।
नदियां पानी को रास्ता देती है पर यदी रास्तों मे जरा सा कोई बांध टूट जाए या नदी उछल जाए फिर कई गांव उसकी चपेट मे आजाते हैं ।
पंजाब मे पिछले कई वर्षों से , इन बारिश के दिनो से 75% अधिक बारिश हो चुकी है और अभी जारी है ।
राज्य सरकार की टीम अलग-अलग एजेन्सी के सहायता से रहत बचाव कार्य मे जुटी है ।
उथर आम आदमी पार्टी के मुख्य "अरविंद केजरीवाल" ने दिल्ली मे घर घर जाकर पंजाब बाढ़ राहत सामग्री इकठ्ठा करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है ।
दिल्ली मे पंजाब के रहने वलों की संख्यां कई क्षेत्रों मे अच्छी खासी है , एसे मे "अरविंद केजरीवाल" ने एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश की ।
पंजाब के मुख्यमंत्री " शरदार भगवंत मान" ने अपने हेलिकॉप्टर को भी राहत कार्य मे झोंक दिया है ।
फिलहाल पंजाब के करीब 1200 गांव बाढ़ के पानी की चपेट मे है ।
0 Comments