भारत सरकार के वित्तीय विभाग ने GST मे बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है ।
GST पले से ही कई सवालों के घेरे मे है ।
अब इसमे एकबार फिर बदलाव का प्रस्ताव रखा गया है ।
यदी प्रस्ताव पारित होता है ,और लागू होता है तो यह देखना बेहतर जरूरी होगा की वह आम जन जीवन के लिए कितना लाभदायक साबित हो रहा है ।
मध्यवर्गीय लोग कई प्रकार के टैक्स से परेशान होकर भी कुछ कर नही पाते , नैकरी , सेलरी, GST यह तीन बाते मध्यवर्गीय लोग के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बना हुआ है ।
सरकार ने इसमे राहत देने के लिए नए GST को प्रस्तावित किया है जो इस प्रकार है ।
नई GST इस प्रकार है -
खाद्यपदार्थ जैसे - बटर, चीज, घी, पिज्जा ब्रेड, मिक्सजूस , नारियल पानी आदि पर
पहले 12% , अब 5%
चॉकलेट, आइस्क्रीम पर
पहले 18% , अब 5%
इलेक्ट्रॉनिक सामान -
पहले 28% , अब 18 %
हास्पीटैलिटी , मनोरंजन पर -
पहले 12% , अब 5%
1200 CC से कम की कार , तीन पहिया , 350 CC से कम की बाइक पर - पहले 28% , अब 18%
लक्जरी कार या 1200 CC से उपड़ , 350 CC से उपड़ बाइक पर -
पहले 28% , अब 40%
यह सभी GST फिलहाल प्रस्तावित है ।
News Editor:Amit jha
0 Comments