दिल्ली को बाढ़ ने फिर अपने चपेट मे ले लिया है ।
photo Lallan Top
दिल्ली और परोसी राज्यों मे हो रहे बारिश ने यमुना का जल स्तर खतरे के निसान 200 से उपर कर दिया है , पानी यमुना किनारे बसे परिवार के घरों मे घुसने लगे हैं ।
दिल्ली सरकार बाढ़ राहत कार्य को तत्परता से निभाती नही दिख रही ।
हलाकी कुछ जगहों पर टेंट की व्यवस्था की जा रही है जो की जल स्तर बढ़ने पर काफा नही होगा ।
दिल्ली के यमुना मे पंजाब से होकर हरियाणा होते हुए नापी आता है , पंजाब खुद भाड़ी बाढ़ का सामना कर रहा है और हरियाणा का कुछ हिस्सा भी बाढ़ की चपेट मे है।
एसे मे जो भी पानी यमुना मे आएगा वो सीधा दिल्ली तक पोहोचमे की संभावना है, जो दिल्ली मे बाढ़ की स्तिथि को विक्राल कर सकता है ।
Editor: Amit jha
0 Comments