Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : पंजाब बाढ़ राहत मे BJP ने,दिल्ली सरकार के फंड से भेजा 52 ट्रक।

दिल्ली सरकार के फंड से CM रेखा गुप्ता ने पंजाब राहत बचाव कार्य मे भेजे 52 ट्रक ।
पंजाब बाढ़ के पानी से त्रस्त है। हलाकी पानी उतरनी सुरू हो चुकी है पर जब तक घर मे , सड़को पर पानी का स्तर रहने योग्य नही होगा , बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए संकट की घड़ी बनी रहेगी । पंजाब बाढ़ राहत कार्य मे अब भाजपा ने भी अपनी,दिल्ली सरकार राहत कोष से 52 ट्रक सामग्री को CM रेखा गुप्ता की उपस्थिती मे हरी झंडी दिखाई।
तस्वीरे सामने आते ही सोशल मिडिया पर चलने लगा की 52 ट्रकों मेसे ज्यादातर ट्रकों मे कुछ नही था , खाली था । तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा नेताओं ने लिखा था , पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री । लेकिन क्या उसमे सामग्री था भी या नही ? या सिर्फ तस्वीरों के लिए गाड़ियां लाईन मे लगी थी ? यह सवाल उठना लाजमी है क्यूकी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए केंद्र से राहत बचाव सहयोग दी जाती है जो पंजाब के अलावा अन्य राज्यों को दी गई है ,फिर अचानक 52 ट्रक तैयार कर भेजना सक पैदा करता है । हलाकी फिलहाल हर छोटा बड़ा सहयोग पंजाब के लिए बेहद जरूरत मंद है । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments