Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : लाल किला से 1 कड़ोर की चोरी ।

लाल किला से 1 कड़ोर की चोरी किसने की ?
दिल्ली का लाल किला भारत की पहचान है ,जहां भारत के "प्रधान मंत्री" तिरंगा फहराते हैं । लेकिन कुछ समय पहले यानी 2014 के बाद, लाल किले को भारत सरकार ने प्राइवेट लिमिटेड को 99 वर्षों के लिए ,लीज पर दे दिया । हलाकी अभी भी वहां पब्लिक विजिट किला परिसर नियम के अनुसार, अलाउड है । लाल किले के भीतर से एसी खबर आई जिसने सबके कान खड़े कर दिये । दरअसल लाल किले के भीतर एक अनुष्ठान चल रहा था ,सभी अनुष्ठान मे बीजी थे जिसके बीच मे एक व्यक्ती ने मौके का फायदा उठा कर स्टोर मे रखे हीरे जरित कलश चुरा लिया । जिस कलश का मुल्य 1 कड़ोर बताया जा रहा । Editor - Amit Jha

Post a Comment

0 Comments