Ticker

3/recent/ticker-posts

Maharashtra : फिर मराठी VS हिन्दी पर हुई बहस।

क्यू है मराठी VS हिन्दी पर बहस ?
फिर महाराष्ट्र मे हिन्दी बोलने पर मराठी भाषी महिलाओं ने एक युवक से बहस करते हुए धमकी दी । सोशल मिडिया पर फिर एक विडियो वायरल हो रहा जिसमे एक मराठी महिला हिन्दी बोलने पर एक पुरुष से बहस कर रही है। महिला कार से उतर कर , पुलिस से पिटवाने की धमकी दे रही है लेकिन पुरुष हिन्दी बोलने पर अरा रहा । पुरुष का कहना था , हिन्दी राष्ट्रीय भाषा है और कही भी इसे बोलने पर रोक नही है , मै हिन्दी ही बोलूंगा । महाराष्ट्र मे यह लड़ाई काफी समय से चल रही है । भारत जब भी अनेकता मे एकता की परिभाषा दोहराता है उसमे भाषाओं का भी विवरण है । भारत के हर थोरी दूरी पर भाषा परिवर्तित है पर किसी भी भाषा को लेकर कही भी पाबंदी नही है । फिर यह युद्ध किस उद्देश्य से है , किस के सह पर है , कौन इसे हवा दे रहा यह स्पष्ट नही है ।

Post a Comment

0 Comments