Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : दिल्ली मे फ्री बिजली सुविधा बंद ?

दिल्ली मे फ्री बिजली सुविधा बंद होने वाली है ?
दिल्ली मे फ्री बिजली सुविधा बंद होने वाली खबर किसने दी ? लगातार बढती महंगाई की मार से मध्यवर्गीय लोग पहले से ही परेशान हैं उपर से मैट्रो शहर मे मिलरही सरकारी सुविधाजनक योजनाओं का बंद होना या एसी नियमावली लागू करना जिसमे आमलोग , जिन्हे वास्तव मे किसी सरकारी सुविधाजनक योजनाओं की जरूरत है , वो उस नियम के अनुसार कागज ही नही जुटा पाएंगे और उस आवश्यक सुविधाजनक योजना का लाभ नही ले पाएंगे । दिल्ली सरकार मे जब अरविंद केजरीवाल ने CM के तौर पर कमान सम्भाला तो गरीबो के प्रती लाभदायक योजनाओं की सुरुवात करी फिर धीरे धीरे 10 सालों ये एसी सुविधाजनक योजनाओं का अंबार लगा दिया । ये सुविधाजनक योजनाए , दिल्ली के 80-85% आम जनजीवन के लिए संजीवनी की तरह था । हलाकी कोई भी योजना जातिगत, धार्मिक या आर्थिक तौर पट बटा ना होने के कारण 100% दिल्ली वालों के लिए ओपन था । लेकिन जैसे 2025 मे सरकार बदली उन योजनाओं को यातो बंद कर दिया जा रहा या उसके नियमों मे एसा बदलाव किया जा रहा , जिसके बाद उसका लाभ मुस्किल से 1 -2 % लोग ही ले पाएंगे । एसे मे दिल्ली के पूर्व CM ,आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि जल्द ही दिल्ली मे मिलने वाली फ्री बिजली की सुविधा BJP की रेखा सरकार बंद करने जा रही है । हलाकी इस खबर मे कितनी सच्चाई है वो आने वाले दिनो मे पता चलेगा । Editor - Amit Jha

Post a Comment

0 Comments