Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : दिल्ली के कालका जी मंदिर मे सेवादार की निर्मम हत्या ।

दिल्ली के कालका जी मंदिर मे सेवादार की क्यू हुई निर्मम हत्या ?
कालका जी मंदिर मे सेवादार की निर्मम हत्या । प्रशासन के नाम पर कभी " दिल्ली पुलिस " देश की सबसे सशक्त पुलिस मानी जाती थी । दूसरे पर मुंबई, कोलकता जैसे मैट्रो शहरों का नाम आता था । बीते कुछ वर्षों मे दिल्ली की प्रशासन व्यवस्था , केंद्र और राज्य के निर्देशों मे उलझ कर सबसे खराब व्यवस्था का अलग-अलग मकाम हासिल कर रही है । दिल्ली के कालका विधानसभा मे स्थित , कालका मंदिर मे कुछ बदमाशों ने लाठी से पीट पीट कर एक पुजारी सेवादार की हत्या कर दी । हत्या की विडियो पास मे लगी CCTV मे कैद हो गया , जिसके बाद से सोशल मिडिया पर लोगों ने दिल्ली प्रशासन और BJP सरकार की जम कर धज्जियां उड़ाई। हालही मे दिल्ली की सरकार बदली है पहले आम आदमी पार्टी की सरकार मे BJP हर घटना को केजरीवाल सरकार पर मढ़ने के लिए जी जान लगा देती थी अब आम आदमी पार्टी को मोका मिला तो कहा चुप रहने वाले थे । आम आदमी पार्टी के मुख्य अरविंद केजरीवाल से लेकर पुर्व मुख्यमंत्री आतिशी और तमाम कार्यकर्ताओं ने सोशल मिडिया पर CM रेखा गुप्ता और भारतिय जनता पार्टी के प्रशासन पर सवाल खड़े करने सुरू कर दिये । पुर्व CM आतिशी ने वर्तमान CM रेखा गुप्ता को पत्र लिख पर भी दिल्ली के क्राइम पर ध्यान केंद्रित करने का निवेदन कर दिया । दिल्ली के कालका जी मंदिर मे प्रसाद को लेकर सुरू हुई विवाद ने हत्याकांड तक का तूल पकर लिया । वायरल विडियो मे साफ दिखाई दे रहा की , कुछ बदमाश एक जमीन पर गिरे व्यक्ती को लाठियों से पीट रहे हैं । मन भर पीटने के बाद वहां से चले जाते हैं । इस घटना पर पुलिस ने कोई अधिकारिक बयान नही दिया है । हलाकी BJP की तरफ से भी इसपर कोई जवाब नही आया है । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments