दिल्ली की बारिश से पटपड़गंज मे
जलभराव बना सरदर्द ।
जरा सी बारिश और घर से निकलना मुश्किल , सारा काम बंद, दफ्तर जाने मे भी भारी मुश्किल का सामने कर रही दिल्ली की जनता ।
दरअसल दिल्ली के हर इलाकों में जलभराव सरदर्द बन चुका है ।
सरकार बदली पर परिस्थिति और खराब हो गई।
दिल्ली के भीतर केन्द्र द्वारा निर्मित दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस मार्ग भी जलभराव के कारण लंबे ट्रैफिक का कारण बन रही है ।
जिस पर वर्षों से न केन्द्र का कोई एक्शन प्लान है और राज्य सरकार, केन्द्र का हवाला देकर जनता को जथा स्थिति मे रहने को मजबूर कर रही ।
दिल्ली के पटपरड़गंज से आई यह विडियो जिसमे हाइवे पर जलभराव को पटपरड़गंज की जनता सरकार पर टोंट के रूप मे स्विमिंग पुल बता पर उसमे छलांग लगा रही है ।
जलस्तर कमर से उपर तक होने के कारण कोई भी वाहन उधर से पार नही कर पा रही ।
पटपरड़गंज के लोकल BJP विधायक "रवींद्र सिंह नेगी " जिन्होने विधायक बनते ही महीने भर मे इस जलभराव की समस्याओ का समाधान का वादा किया था वह भी झूठा साबित हुआ।
Editor- Amit Jha
0 Comments