दिल्ली मे बारिश से होरहे जनजीवन त्रस्तता के बीच राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है ।
दिन मंगलवार का था तारीख 26/8/2025 सुबह का सूरज बादलों मे छिपा बैठा था जिसकी आर मे करीब 7 बजे ED, AAP पुर्व विधायक और दिल्ली के पुर्व मंत्री रहे "सौरभ भारद्वाज" के घर जा धमकी,छन भर मे पूरी दिल्ली सहित देश भर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता "सौरभ भारद्वाज" के समर्थन मे आवाज उठाने लगे ।
दिल्ली मे उनके घर के बाहर सुबह से कार्यकर्ताओं और विधायकों का जमावड़ा लग गया ।
कभी मोदी तो कभी ED के विरोध मे नारे लगते रहे और भीतर ED सौरभ भारद्वाज के घर रेड डालती रही ।
रात के करीब 1:30 पर ED आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध भरे नारों के बीच दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मे वहां से निकल गई।
कुछ ही समय बाद सौरभ भारद्वाज बाहर निकले और अपने उसी अंदाज मे BJP और ED पर निशाना साधा ।
सौरभ भारद्वाज ने कहा , मै कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ED की सच्चाई और मकसद बताऊंगा , हलाकी मेरे घर से ED को 2 हलफनामा जो एक मैने चुनाव के समय चुनाव आयोग को और एक मंत्री बनते समय कोर्ट को दिया था , मेरी बीबी की एक अंगूठी जिसमे साधारण स्टॅन लगा था जिसे ED हीरे का मान रही थी के अलावा कुछभी नही मिला ।
उन्होने मेरे घर के हर दराज को खोला हर चीज चेक करी पर कुछ हासिल नही हुआ। मैं किसी को भी छोड़ने वाला नही हूं मैरे हौसले बुलंद हैं मे अरविंद केजरीवाल का चेला हू इन साजिशों से डरने वाला नही हू , मैने ED से केह दिया गिरफ्तार करने आए हो तो कर लो दो साल जेल मे भी रह लुंगा पर तुम्हारे कहे अनुसार नही चलूंगा ।
जिसके बाद आज 27/8/25 को सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा , ED ने मेरे स्टेटमेंट को किसी BJP नेता को रेड के दर्मियांन भेजा , मेरा बयान ED अपने अनुसार BJP के हित मे लिखने के लिए मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन मेने BJP द्वारा निर्देशित बयान पर हस्ताक्षर नही किया ।
AAP पुर्व विधायक सौरभ भारद्वाज जी ने ED पर यह गंभीर

आरोप लगाया ।
Editor- Amit Jha
0 Comments