Ticker

3/recent/ticker-posts

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर गंभीर आरोप लगाया ।

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर PM मोदी पर यह गंभीर आरोप लगाया ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जबसे दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर चयनित हुए हैं, लगातार भारत के प्रती नुकसानदायक निर्णय लेते हुए अपमान जनक शब्दों का भी उपयोग कर रहे हैं । डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लिए गए 50% टैरिफ, भारतीय को नौकरी ना देना , शिक्षा के लिए एडमिशन मे पाबंदी लगाना जैसे कई निर्णय ना सिर्फ भारत को नुकसान पोहचा रहा बल्की अमेरिका से भारत की लंबे समय से दोस्ती मे भी दरार बन रहा है । इनदिनों भारत के PM मोदी से ट्रम्प की दोस्ती मे खटास के चर्चे आम हो चुके हैं । इसी बीच आम आदमी पार्टी प्रमुख " अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा :- PM मोदी जी ने ट्रम्प के दबाव में अमेरिका से आने वाली कपास पर 11% की इम्पोर्ट ड्यूटी कम की है, इससे अमेरिकी कपास भारतीय किसानों की कपास से सस्ते दाम पर मिलेगी । 30 सितंबर तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री सस्ती अमेरिकी कपास खरीदकर अपनी जरूरतें पूरी कर लेगी तो भारतीय किसानों की कपास कहाँ जाएगी ? AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर यह गंभीर आरोप लगाया । केजरीवाल ने कहा , PM मोदी अपने साथ देश की गरिमा को डोनाल्ड ट्रम्प के सामने गिरा रहे हैं , ट्रम्प को जवाब देने के बदले उनके धमकाने पर टैरिफ कम कर रहे हैं । ज्ञात हो की एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर PM मोदी पर प्रहार करते हुए कहा है कि मैने मोदी को धमकी दी कहा, यदी पाकिस्तान से युद्ध नही रोका तो आज ही अमेरिकी बाजार भारतीय कम्पनियों के लिए बंद कर दिया जाएगा । मोदी ने 5 घंटे के भीतर मेरी बात मान कर युद्ध रोक दीया । डोनाल्ड ट्रम्प की ये पहली बयान नही थी, जिसमे उन्होने पाकिस्तान से युद्ध मे अपनी भूमिका को सराहनीय बताया हो , ट्रम्प एसा कई बार बोल चुके हैं । Editor- Amit jha

Post a Comment

0 Comments