गुमनाम राजनीतिक पार्टी को आखिर 4300 कड़ोर का चंदा किसने दिया ? क्यू दिया ?

चुनावी घमासान मे राजनीतिक युद्ध सिर्फ चुनाव के दिनों भर का नही होता ।
इस घमासान मे 2014 के बाद से राजनीतिक गलियारों मे गुजरात भी एक अहम भूमिका रखने लगा है ।
कारण सिर्फ यह नही की भारत के PM गुजरात से हैं , क्यू की गुजरात मे भारतीय जनता पार्टी 2 दशकों से अधिक से सरकार मे है और गुजरात BJP का गढ और गेमिंग जोन कहा जाता है ।
फिर एसे मे यदी भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाने का मौका मिले तो कोई भी राजनीतिक दल उसे गवाना नही चाहती ।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी राजनीतिक दलों को अपने चंदा का सारा व्योरा RTI मे बताना होता है ।
एक RTI मे पता चला की गुजरात के 10 एसे राजनीतिक पार्टी को 4300 कड़ोर का चंदा मिला है जो राजनीति मे सक्रिय रूप से नही है , तो सवाल उठने लगा की कौन सी पार्टी ? , किसने दिया ? , कहां खर्च हुआ?
और ये सवाल संवैधानिक रूप से राजनीतिक पार्टी से जुरे होने के कारण महत्वपूर्ण भी है ।
यह सवाल सिर्फ इस लिए महत्वपूर्ण नही की किसी ने राजनीतिक पार्टी को चंदा दिया है ।
क्यू की यह 10 गुमनाम पार्टियां गुजरात से ताल्लुक रखती है ।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष, अमित शाह पर नेताओं के खरीद फरोख्त कर सरकार गिराने के आरोप लगते रहते है , तो क्या यह पैसा वहां खर्च किया गया ? ,
गुजरात मे कई पुल गिरने की खबरे आती है तो क्या ये पैसा कमजोर पुल पास करने के बदले वहां से आया था ?
एसे कई सवाल सोशल मिडिया पर तेजी से उठने लगे हैं ।
Editor- Amit Jha
0 Comments