Ticker

3/recent/ticker-posts

Uttar Pradesh : रोजगार दो सामाजिक न्याय दो यात्रा मे उत्तर प्रदेश की जनता ले रही हिस्सा ।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश मे लगातार पदयात्रा कर रहे है जिसका स्लोगन है ।
रोजगार दो सामाजिक न्याय दो । इस यात्रा के तीसरे चरण के पांचवे दिन आज संजय सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट कर सारनाथ 24 किलोमीटर, आइए पदयात्रा का हिस्सा बनिये का अपील किया । उत्तर प्रदेश मे आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत करने की दिया मे यह कदम कितना कारगर साबित होगा यह आने वाले चुनाव मे दिखेगा । संजय सिंह एक प्रखर नेता के तौर पर देश मे उभर रहे है । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments