दिल्ली मे जब से सरकार बदली है पूरी दिल्ली मे कभी मकान तो कभी झुग्गी तोरने बुलडोजर पोहोच जाता है ।
लोग इतना तक आरोप लगा रहे की जैसे ही कुछ मकान टूटता है लोग सरकारी अधिकारी को 2-2 लाख या उससे भी अधिक देकर आपना मकान बचाने का प्रयास करते हैं ।
यनी सीधे तौर पर वसूली गैंग की तरह दिल्ली सरकार काम कर रही है ।
आम आदमी पार्टी ने एकबार फिर मोर्चा संभाला है और इस बार CM रेखा गुप्ता के विधानसभा मे हो रहे तोड़फोर के खिलाफ प्रदर्शन कर उसे रोकने का प्रयास कर रही , जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा एवम अन्य विधायक ने जनता की आवाज को सरकार तक पोहचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे ।
लोगों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा -
“हम कई वर्षों से यहां रह रहे हैं, हमारे पास अपने मकान के पूरे कागज हैं लेकिन हमारे मकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। सरकार हमें परेशान कर रही है।”
Editor- Amit Jha
0 Comments