Ticker

3/recent/ticker-posts

Bihar : बिहार मे चुनाव है और सरकार के दावों को धारासाही करते हुए पुलों के गिरने का सिलसिला नही रुक रहा ।

बिहार में पुलों के धंसने और गिरने का सिलसिला थमा नहीं हैं। क्या यह BJP सरकार के लिए चुनावी नुकसान साबित होगा ?
अररिया के फारबिसगंज को सिकटी से जोड़ने वाला कौवाचार भाग में स्थित पुल धंस गया। जबकि इस पुल का निर्माण हाल में ही कराया गया था। यह पुल फारबिसगंज विधानसभा के कौवाचार में परमान नदी पर स्थित है। पुल के निर्माण के बाद लोगों के आवागमन का यह प्रमुख साधन रहा है। करोड़ों रूपये की लागत से बने पुल के बीच के पाया के धंस जाने के कारण इनके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। फारबिसगंज और कुर्साकांटा ब्लॉक के बीच में यह पुल है। इस पुल के धंसने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण में गंभीर अनियमितताएं हुई थीं, जिसकी वजह से कुछ ही वर्षों में इसकी हालत जर्जर हो गई। इस घटना ने विभागीय अधिकारियों और सरकार को बिहार विधानसभा चुनाव के बीच परेशानी में डाल दिया है। Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments