Ticker

3/recent/ticker-posts

Pakistan : पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने फिर भारत पर दिया भरकाउ बयान। जाने क्या कहा ।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने फिर एक बार सीधे भारत का नाम लेकर गीदड़भभकी दी है।
मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हर युद्ध में अपनी क्षमता दिखाई है। आगे भी अगर किसी दुश्मन ने हमारे देश पर हमले का दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान के हथियार अब भारत का भूगोल बदल देंगे। पाक आर्मी चीफ ने गीदड़भभकी में आगे कहा कि इस बार हमला इतना करारा होगा कि भारत इसे कभी भूल नहीं पाएगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनो एक पाकिस्तानी का बयान वायरल हो रहा था जिसमे उसने कहा था एसे उल्टे सीधे बयान देने के लिए भारतीय मिडिया प्लेटफॉर्म उन्हें पैसे देते हैं ताकी एसा बयान चला कर TRP बटोरी जा सके । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments