Ticker

3/recent/ticker-posts

Guragram : गुरुग्राम मेट्रो रेल निर्माण कार्य को लेकर कंपनी ने पिलड़ निर्माण कार्य किया प्रारंभ। जाने कहां कहां बनेगा स्टेशन-

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत सेक्टर-31 में ट्रैफिक सिग्नल के पास पिलर निर्माण का काम शुरू हो गया है।
पिछले एक महीने से सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय के सामने पिलर की खुदाई करने की मशीन खड़ी थी । इस मशीन की मदद से आठ घंटे में एक पिलर की खुदाई हो सकती है। 28.5 किमी लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत कुल 27 स्टेशन का निर्माण होगा। मेट्रो निर्माण कंपनी ने डिपो के निर्माण के लिए करीब 49 एकड़ जमीन मांगी है। सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा समय में मेट्रो डिपो की करीब पांच एकड़ जमीन में मार्बल मार्केट का संचालन हो रहा है। गुरुग्राम मेट्रो मे ये सभी 27 स्टेशन बनेंगे - मिलेनियम सिटी सेंटर सेक्टर-45 साइबर पार्क सेक्टर-47 सुभाष चौक सेक्टर-48 सेक्टर-33 हीरो होंडा चौक उद्योग विहार फेज-6 सेक्टर-10 सेक्टर-37 बसई सेक्टर-101 सेक्टर-9 सेक्टर-7 सेक्टर-4 सेक्टर-5 अशोक विहार सेक्टर-3 बजघेड़ा रोड पालम विहार एक्सटेंशन पालम विहार सेक्टर-23A सेक्टर-22 उद्योग विहार फेज-चार उद्योग विहार फेज-पांच साइबर सिटी Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments