Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : यमुना पर मचा घमासान। छठ पूजा मे हर साल यमुना पर विपक्षी पार्टियां सत्ता दल पर आरोप लगाती हैं जाने पूरा मामला।

यमुना पर मचा घमासान।
छठ पूजा मे हर साल यमुना पर विपक्षी पार्टियां सत्ता दल पर आरोप लगाती हैं जाने पूरा मामला। जैसे है यमुना मे कैमिकल का उपयोग कर झाग कम करने के लिए यमुना मे कैमिकल डालना सुरू किया गया । CM से लेकर सभी BJP नेता ने इसे सराहनीय प्रयास बताकर अपने पीठ थपथपाने लगे । आम आदमी पार्टी ने तुरंत पिछले साल इसी कैमिकल के उपयोग पर BJP द्वारा विरोध के विडियो वायरल करने लगे । अचानक मामाला उलटा पर गया BJP को मूकी खानी परी । दरअसल पिछले साल आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी इसी प्रकार कैमिकल से झाग कम करने के प्रयास किये थे जिस पर BJP नेताओं ने कैमिकल को जहर बता कर बवाल काटा था केजरीवाल को गाजिया दी थी और यमुना के मुद्दे पर केजरीवाल को हराकर BJP की सरकार बना ली । इस वर्ष BJP ने भी वही किया तो AAP ने BJP के एक्सपोज करना सुरू कर दिया । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments