Ticker

3/recent/ticker-posts

Bihar : पाग के अपमान से मैथिल मे घमासान। क्या है पूरा मामला जाने ।

पाग के अपमान से मैथिल मे घमासान। क्या है पूरा मामला जाने ।
बिहार चुनाव मे मैथली लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं । अब प्रचार प्रसार मे मैथिल पाग को लेकर BJP नेत्री ने अपमान जनक शव्द इस्तेमाल किया । इस लोगों ने सोशल मिडिया पर BJP को घेरा सवाल उठाए लेकिन BJP नेत्री जरा भी अपने कृत्य पर सरमिंदा नही लगी । प्रत्रकार के सवाल पे टसन मे जवाब दिया । जो मै बोली वही ठीक है । हमारी पार्टी यही सिखाती है । उसके बाद अलीनगर प्रत्याशी मैथली ठाकुर का भी पाग मे मखान रख कर खाने का विडियो सामने आया । लोग पहले ही उनके पिता के व्यवहार से खफा थे उनके पिता प्रचार मे भी नजर नही आते हैं । उसके बाद ये सारी घटना मैथिली ठाकुर को हार का सामना करवा सकती है । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments