Ticker

3/recent/ticker-posts

PM Modi : देश के नाम PM का संबोधन। जानिये क्या कहा।

PM मोदी ने किया देश को संबोधित। क्या कहा प्रधानमंत्री ने ।
वर्षों बाद फिर एक बार भारत के प्रधानमंत्री "मोदी" ने 21/9/2025 के ठीक 5PM पर देश को संबोधित किया । जैसे ही PMO की तरफ से यह आया की आज प्रधानमंत्री 5 बजे देश को संबोधित करेंगे ,सबने अपनी - अपनी अटकलियां लगाना सुरू कर दिया । किसी ने कहा GST पर बोलेंगे , किसी ने कहा 50 % टैरिफ पर , किसी ने भारत-पाकिस्तान मैच पर तो किसी ने उनकी इस्तीफे की बात भी केह डाली । राजनीतिक पार्टियों ने अटकलों के साथ -साथ टोंट भी कसा । "आम आदमी पार्टी" दिल्ली प्रमुख "सौरभ भारद्वाज" ने ट्विटर पर लिखा -
आज 8 बजे नही बल्की 5 बजे संबंधन होगा क्यू की 8 बजे भारत -पाकिस्तान मैच है । भारत के प्रधानमंत्री "नरेंद्र दामोदर दास मोदी" बहोत कम समय के लिए लाईव आए और देश को नवरात्र की शुभकामनाए देकर चले गए। हर किसी की अटकलें खरी रह गई। PM "मोदी"ने कहा - आज हमे पता ही नही होता की हमारे जेब मे किस देश का बना कंघी है । *हमे मेक इन इंडिया पर जोर देना चाहिए । *देश को स्वदेशीकरण की ओर कदम उठाना होगा । *जो भी मैन्युफैक्चरिंग हो वह अपने देश मे ही हो । *GST मे बदलाव से देश मे यात्रा करना होगा आसान। *कई चीजों के दाम जैसे कम CC की गाड़ियों के दाम कम देने परेंगे । PM ने कहा *गर्व से कहो हम स्वदेशी खरीदार हैं । *गर्व से कहो हम स्वदेशी बिक्री दुकानदार हैं । Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments