Ticker

3/recent/ticker-posts

Panjab : पंजाब बाढ़ पीड़ित के लिए मान सरकार का एलान।

पंजाब के भगवंत मान सरकार ने , बढ़ पीड़ित परिवार के लिए बड़ा एलान किया ।
पंजाब के आम आदमी पार्टी सरकार ने बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए खोल दिया खजाना । राहत, बचाव कार्य मे खुदको झोंक के बाद CM भगवंत मान बीमार पर गए लेकिन हॉस्पिटल से भी कार्य नही रुका । हॉस्पिटल मे रहते ही बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का एलान कर दिया । सरकार की यह तत्परता पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत की सांस होगी । CM भगवंत मान ने विडियो जारी कर कहा - पंजाब कैबिनेट के आज बढ़ा फैसला लिया गया: 1. बाढ़ की वजह से मिट्टी दरियाओं में आ गई। जिसकी वजह से मार और बढ़ गई और जिसका खेत उनकी रेत स्कीम चलाने जा रहे है । किसान को खेत से मिट्टी उठाने की मंजूरी देने जा रहे है मिट्टी किसान बेच भी सकते है । डिसिल्टिंग की अनुमति पंजाब कैबिनेट ने दी
2. 20 हजार प्रति एकड़ मुवावजा दिया जायेगा फसल खराबे का । चेक किसानों के हाथों में पकड़ाएंगे । 3. 4 लाख मुवावजा मृतकों के परिवारों को 4. घर गिर गये उसका सर्वे करवायेगे सरकार उसका भी मुवावजा देगी 5. किसानों ने कोपरेटिव सोसाइटियों सरकार के बैंकों से कर्ज लिया हुआ है उस कर्ज की लिमिट 6 महीने बढाई गई है कोई किश्त नही देनी पड़ेगी ब्याज भी नही देना पड़ेगा कोई आपको तंग नही करेगा 6. सहायता राशि देगी जिनके मवेशी बाढ़ में मर गये 7. टीकाकरण करवायेगी सरकार कोई बीमारी ना फैले 8. फोगिंग मशीनें देंगे , हर गांव में क्लीनिक में डाक्टर आयेंगे कैम्प लोगो के घर के नजदीक लगेंगे ताकि लोगो का चैक अप हो सके और लोगो को दवाइया मिल सके 9. शहरों गांवों में सफाई करवायंगे 10. स्कूलों का इमारतों का ग्रिडों का नुकसान हुआ है उसका सर्वे होगा लोगो के बिना मैं रह नहीं सकता ।मैं जल्द ठीक होकर आपके बीच आ जाऊंगा बाढ़ यह कुदरत की मार है सरकार हर संकट में आपके साथ खड़ी है

Post a Comment

0 Comments