पंजाब CM ने की अपील। पंजाब मे बाढ पीड़ित परिवार को फिरसे बसाने और पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने मे हाथ बटांकर सहयोग करें ।
कई दसकों बाद बाढ़ ने पंजाब को पूरी तरह अपने चपेट मे लिया था ।
स्कूल, अस्पताल,सरकारी कार्यालय सब एक साथ प्रभावित।
पंजाब के लिए देश विदेश से लोग मदद भेज रहे हैं ।
पंजाब के CM भगवंत मान ने विडियो के माध्यम से लोगों से अपील की -
2300 गांव मे पानी घुसने से करीब 7 लाख परिवार जिसमे करीब 21 लाख लोग प्रभावित हुए।
इन सभी का जीवन फिर से परटी पर लाने के लिए "भगवंत मान" सरकार कई सारी जनहित योजना का एलान किया है ।
केन्द्र से कोई मदद ना मिलने कए कारण राज्य सरकार पूर्ण रूप से सरकार के जमा खजाने और पंजाब बाढ़ पीड़ित की मदद मे मिल रहे सहयोग राशी और श्रमदान सहयोग पर निर्भर है ।
Editor- Amit Jha
0 Comments