Ticker

3/recent/ticker-posts

Nawaratri : आज नवरात्र-पूजन का प्रथम दिन , कलश पूजन। आज होगी मां दुर्गा के इन रूप की पूजा ।

कलश स्थापित कर आज सुरू हुवा नवरात्र पूजा ।
मां शैलपुत्री के पूजन से सुरू हुवा नवरात्री । शैलपुत्री देवी दुर्गा के नौ रूप में पहले स्वरूप हैं। ये नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा रूप हैं। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम 'शैलपुत्री' पड़ा। नवरात्र-पूजन में प्रथम दिवस इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है। मां शैलपुत्री देवी पूजा मंत्र 'ॐ शं शैलपुत्रये फट्' का कम से कम एक माला जप करें । मां शैलपुत्री को गाय को दूध और घी से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है । मां शैलपुत्री के प्रिय रंग , विभिन्न मान्यताओं के अनुसार अलग-अलग हैं, लेकिन मुख्य रूप से सफेद और पीला रंग उन्हें प्रिय माने जाते हैं। सफेद रंग पवित्रता और शांति का प्रतीक है । पीला रंग सकारात्मक ऊर्जा और खुशी का प्रतीक है। Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments