भारत से साउदी अरब की गद्दारी किस पर भारी ?
क्या पाकिस्तान विश्व भर मे अपना दोस्ती का परचम लहराने की कोशिश कर रहा ?
क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ भारत के करीबी देशों को ही अपना मित्र बना रहा ?
क्या पाकिस्तान की दोस्ती से बांकी देश भारत को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे ?
क्या भारत के बढ़ते विदेश निती मे उलझनो का फायदा उठा रहे अन्य देश ?
एसे कई सारे सवाल जो ना सिर्फ भारत बल्की भारत से ताल्लुक रखने वाले सभी देशों मे उठ रहे हैं ।
आय दिन अमेरिका, भारत पर इल्जाम लगाता रहता है ।
इस सब के बीच साउदी अरब से पाकिस्तान की बढ़ती मित्रता ने भारत को साउदी अरब के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है ।
सउदी अरब ने पाकिस्तान के साथ रक्षा डील करते हुए एसे फाइल पर हस्ताक्षर किया है जिसमे स्पष्टहै कि
यदी कोई देश किसी प्रकार से पाकिस्तान या साउदी अरब पर हमला करता है तो यह संयुक्त रूप से दोनो देशों पर हमला माना जाएगा ।
Editor- Amit Jha
0 Comments