नेपाल के PM ने क्यू दिया इस्तीफा ?
नेपाल के PM पर लगातार भ्रष्टाचार, घोटाले का इल्जाम लग रहा है , जो सोशल मिडिया पर भी जोर पकर चुका था ।
इन समस्याओं को अपने अनुसार कंट्रोल करने के लिए और अपनी सरकार बचाने के लिए, नेपाल के PM ओली सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म को रजिस्ट्रेशन का आदेश दिया, फिर आदेश न मानने पर अचानक सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म को नेपाल मे पुर्न रूप से प्रतिबंधित कर दिया।
इस आदेश पर युवाओं ने ओली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नेपाल के संसद पर हमला कर दिया ।
आंदोलन बेकाबू हो गया और 22 लोगों ने जान गवा दी ।
जिसके बाद सरकार के कई मंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया ।
हालत इतनी खराब हो गई की नेपाल के रक्षा प्रमुख ने नेपाल के PM से कहा -
आप यदी इस्तीफा दे देते हो तो मै सिचुएसन कंट्रोल कर लुंगा ।
मै आपको सेफली नेपाल से बाहर भी भेज देंगे ।
जिसके बाद नेपाल का एक हिमालया एयरलाइंस के विमान से नेपाल के PM को अरबिक कंट्री भेज दिया ।
0 Comments