मेहराज मलिक के समर्थन मे उतरे खुद "अरविंद केजरीवाल", एसे पोस्टर से जता रहे अनपे विधायक का समर्थन-
आम आदमी पार्टी के जम्मू-कश्मीर से एक मात्र जीते विधायक "मेहराज मलिक" अपने तेज तरार अंदाज से सबका ध्यान केंद्रित कर विधानसभा मे भी अपनी उपस्थिती सुनिश्चित करते रहते है ।
"मेहराज मलिक " आम आदमी पार्ट से जम्मू-कश्मीर के एक मात्र विधायक हैं और जम्मू-कश्मीर के पार्टी अध्यक्ष भी ।
लेकिन उनके जम्मू-कश्मीर के आवाम के प्रति कर्म निष्ठा से पूरे जम्मू-कश्मीर मे जनता का प्यार उन्हे मिलता है ।
जम्मू-कश्मीर मे मेडिकल कॉलेज संबंधित मांग कर रहे विधायक मेहराज मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
मेहराज पर PSA एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है जो एक देश विरोधी या राज्य सरकार विरोधी आपराधिक मामले मे युक्त पर किया जाता है ।
मेहराज के गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर की आवाम सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है ।
आम आदमी
पार्टी से सांसद संजय सिंह भी दिल्ली के अन्य विधायक के साथ जम्मू-कश्मीर पोहोच कर मेहराज मलिक के परिवार से मिले और सरकार के विरोध मे हो रहे प्रदर्शन को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे है ।
0 Comments