भारत मे जमीन रजिस्ट्रेशन के नए नियम पूरे भारत मे होंगे लागू ।
जमीन विवाद का मामला सबसे लंबे समय तक चलता है कई बार याचिका करता उम्र के साथ साथ चलबसते हैं पर कोर्ट मे चल रहा केस का फैसला नही हो पाता ।
भारत सरकार ने अपने पुराने नियम पर पर्दा डारले के लिये नया जमीन रजिस्ट्रेशन बिल 2025 की ड्राफिंग कर ली है ।
फिलहाल इसे कब से लागू किया जाएगा उसका कोई तय तारीख नही है ।
नए नियम के तहत सभी कार्य ऑनलाइन की जाएगी चाहे डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो , सिग्नेचर हो , या सर्टिफिकेट्स हो पेमेंट हो सारी चीजें ऑनलाइन होंगी ।
साथ ही साथ पूरी प्रक्रिया की की विडियो रेकॉर्डिंग भी अनिवार्य है ।
भारत सरकार का कहना है जमीन विवाद को कम करने मे नया नियम कार्गर साबित होगा ।
Editor- Amit jha
0 Comments