Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : अरविंद केजरीवाल को समय से घर ना मिलने पर SC ने केंद्र सरकार को फटकारा ।

केन्द्र सरकार को SC ने फटकार लगाई।
किसी भी राज्य या केन्द्र के शीर्ष पद पर चुन कर आने और पद भार समाप्त होने के बाद भी सरकारी आवास प्रदान किया जाता है, जिसे केन्द्रीय एजेंसी आवंटित करती है । आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पुर्व CM को 1 साल बाद भी आवास आवंटित नही किया गया है । जिस पर केजरीवाल के वकील ने SC का दर्वाजा खटखटाया । कोर्ट ने केंद्र पर सख्त टिप्पणी करते हुए फटकार लगाई। कहा , इस प्रकार सरकार चुनिंदा तरीके से काम कर रही है यह कही से सामान्य कार्य की प्रक्रिया नही लग रहा । एसा लग रहा जैसे प्रायोजित तरीके से खास आवंटन मे विलंब की गई है। Editor - Amit Jha

Post a Comment

0 Comments