दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के बयान से क्यू मचा बवाल?
दिल्ली चुनाव मे 'वोट चोरी' का आरोप आप प्रमुख "अरविंद केजरीवाल" ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर एलेक्शन कमीशन तक मे लिखित मे दिया था ।
इस शिकायत पर , चुनाव आयोग की कार्रवाई क्या रही उसका कोई ऑफिशियल बयान नही है ।
चुनाव परिणाम आगया , सरकार बन गई, लेकिन वोटिंग प्रक्रिया पर लगा आरोप अभी भी चल रहा है ।
हाल ही मे , दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा पॉडकास्ट मे दिये गये बयान को आम आदमी पार्टी ,चुनाव के समय पूर्व CM "अरविंद केजरीवाल" द्वारा कांग्रेस भाजपा का बैक स्टेज गठबंधन की बात को सही साबित होता बता रहे हैं ।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष , पॉडकास्ट मे बता रहै हैं कि दिल्ली चुनाव मे, चुनाव जीतना हमारा लक्ष्य नही था ।
हमने राहुल जी और खरगे जी की सहमती से ऑल आउट यानी सभी सीट हारते हुए भी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिय, सत्येंद्र जैन जैसे आम आदमी पार्टी के बड़े लीडर को हराना तय किया था ।
जिसमे हम सफल रहे ।
कांग्रेस के देवेंद्र यादव का यह बयान, दिल्ली कांग्रेस को और नुकसान मे लेजा सकता है ।
चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल बार -बार एक ही बयान दे रहे थे कि दिल्ली मे कांग्रेस, भाजपा की मदद कर रही है ।
देवेंद्र यादव आगे कहते हैं कि ,
यही कारण था कि हम अरविंद केजरीवाल द्वारा वोट चोरी , वोटर लिस्ट गरबरी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाए थे ताकी उनकी बात को कोई सीरियस न ले ।
कांग्रेस के तरफ से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है ।
News Editor- Amit jha
0 Comments