दिल्ली CM "रेखा गुप्ता" को कौन एसे सुझाव दे रहा ।
दिल्ली की CM "रेखा गुप्ता" जब से CM पद की शपथ ली है लगातार एसे काम कर रही जो सवालों के घेरे मे आ रहा ।
कई एसे उद्घाटन कर दिये जो पहले से सुचारू रूप से संचालित है , सिर्फ अपना नाम दर्ज करवा कर बोर्ड लगाना और फीटा काट कर भाषण देना ।
एसे कार्यों से "रेखा गुप्ता" ना सिर्फ अपना स्तर गिरा रही बल्की BJP के लिए कठिन रास्ता बना रही है जो आने वाले दिनों मे भाजपा को कई सारे सवालों मे घेर कर नुकसानदायक साबित हो सकता है ।
एसी ही एक घटना , दिल्ली के नरेला के एक गांव का है ।
जहां CM "रेखा गुप्ता" ने वर्षों से संचालित सामुदायिक भवन का , विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपना बोर्ड लगा कर उद्घाटन कर दिया ।
गुस्से मे ग्रामीण ने विडियो बनाकर CM "रेखा गुप्ता" को एक्सपोज करते हुए बोर्ड को उखार फेंका ।
ग्रामीण ने स्पष्ट कहा की कोई काम नही किया गया है बस बोर्ड लगा कर अपना नाभ चमकाने के लिए उद्घाटन किया गया है ।
Editor- Amit Jha
0 Comments