Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : दिल्ली CM रेखा गुप्ता के पति पर दिल्ली मे मचा बवाल।

दिल्ली CM रेखा गुप्ता के पति पर क्यू मचा बवाल?
दिल्ली की सियासत की कुर्सी हमेसा की तरह गर्म है जो बैठा उस पर पूरे भारत का नजर बना रहता है । फिलहाल मामला , भाजपा सरकार मे CM रेखा गुप्ता के पति का एक सरकारी मिटिंग मे CM के साथ बैठने का है । रेखा गुप्ता अपनी सरकारी मिटिंग पूरी कर तस्वीरें सोशल मिडिया पर साझा करता हैं और बवाल सुरू हो जाता है । आम आदमी पार्टी ने CM रेखा गुप्ता के पती को फुलेरा पंचायत का CM पति बताते हुए टोंट कसा और मिटिंग की तस्वीर साझा करते हुए, सवाल किया की सरकारी अफसरों की मिटिंग मे CM पति किस हैसियत से बैठे हैं ? सवाल उचित था पर भाजपा के तरफ से वही घिरा पिटा जवाब देते हुए IT सेल प्रमुख ने कहा - शीला दीक्षित की सरकार मे भी उनकी बहन शीला जी के साथ रहती थी इसी लिए CM रेखा गुप्ता के पति भी साथ रहेंगे इसमे क्या दिक्कत है । आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को सवालों से घेरा ।

Post a Comment

0 Comments