एशिया कप मे भारत की एतिहासिक जीत ने पाकिस्तान टीम की खिल्लियां उड़ादी।

एक पल को जब टॅस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीन ने भारतिय गेंदबाज की जमकर धुलाई करते हुए 10 ऑवर्स मे 100 पर एक विकेट था तो सभी भारतिय अपनि ऊंगली दांतो तले दबाए बैठे थे, फिर जब 113 पर दूसरा विकेट मिला उसके बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कमर तोर दी ओर 33 रनो के भीतर 9 विकेट लेकर 146 पर 19.1 ऑवर्स मे ही ऑलआट कर दिया ।
पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक सहिबाज ने 38 गेंद मे 3 छके , 5 चौके से 57 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजी मे कुलदीप कुमार ने फिर 4 विकेट लेकर एशिया कप 2025 मे सबसे अधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ।
146 जैसे सम्मान जनक स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सुरुवाती ऑवर्स मे 20 रनो पर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटका कर फिर बोलती बंद कर दी , लेकिन फिर भी भारतीय टीम मे बल्लेबाजो की गहराई को मापना पाकिस्तान के लिए असंभव रहा ।
"तिलक" और "संजु" की जोड़ी ने फिर टीम मे अपनी महत्ता साबित की और विकेट के फुलझरी को स्थिर किया ।
जिसके बाद पाकिस्तान के हाथ से "तिलक वर्मा" ने यह मैच अपने पाले मे डाल लिया ।
भारत 2 गेंद रहते अंतिम ऑवर मे 1 छके और 1 चौके से सानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया ।
भारत की ओर से सबसे अधिक "तिलक वर्मा" ने 53 गेंद मे 4 छके, 3 चौकों से महत्वपूर्ण 69 रन नाबाद जोरे।
पाकिस्तान कि ओर से सबसे अधिक "फहीम" ने 3 विकेट लिए ।
Editor -Amit Jha
0 Comments