Ticker

3/recent/ticker-posts

Delhi : AAP पुर्व विधायक, दिल्ली पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा।

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता दिल्ली के पूर्व मंत्री और विधायक रहे सौरभ भारद्वाज के घर आज ED ने छापा मारा , करीब 18 घंटे तक चली रेड मे कुछ भी खास निकल कर नही आया । सौरभ भारद्वाज रेड के बात अपने समर्थकों से मिलने बाहर निकले , सौरभ भारद्वाज ने सुबह से समर्थन मे खड़े समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा - मैंने ED से कहा , मुझे गिरफ्तार करना हो ,कर लो 2 साल भी जेल मे रह लुंगा पर तुम्हारे कहे अनुसार नही चलुंगा , मैं अरविंद केजरीवाल का चेला हूं झूठे आरोपों से नही डरुंगा । सौरभ भारद्वाज ने कहा ,मैं ED की सच्चाई कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब को बताऊंगा। Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments