Ticker

3/recent/ticker-posts

America : आसान मे दिखा प्रलय का विमान , जाने क्या है यह और कहा से आता है

आसान मे दिखा प्रलय का विमान , जाने क्या है यह और कहा से आता है ।
अमेरिका के आसमान में 'प्रलय का विमान' देखे जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। अमेरिकी वायुसेना का बोइंग ई-4बी नाइटवॉच एक रहस्यमयी विमान है। ये विमान लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से निकलते हुए देखा गया है। हाल ही में लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) पर 'प्रलय का विमान' के नाम से जाना जाने वाला एक रहस्यमय विमान देखा गया। इसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चाएं तेज हो गईं। अमेरिकी वायुसेना का रहस्यमयी बोइंग ई-4बी नाइटवॉच, जिसे दुनिया भर में 'Doomsday Plane' या 'प्रलय का विमान' के नाम से जाना जाता है। 51 साल बाद देखी गया ये विमान पिछले हफ्ते लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर ये विमान उतरा था। यह घटना अपने आप में बेहद असामान्य है, क्योंकि इस विमान की सार्वजनिक उपस्थिति पिछले 51 सालों में शायद ही कभी देखी गई हो। Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments