क्या है अरावली का मामला ?

अरावली के फायदे और नुकसान गिनवाने मे देश इस कदर व्यस्त है अगर इस आर मे केंद्र सरकार कुछ भी अहितकारी डील कर ले किसी पार्टी को कानो कान खबर ना चले ।
*अरावली पर्वतमाला को तोड़ने के नुकसान (जो बहुत गहरे और लंबे समय तक चलने वाले हैं)*
1. रेगिस्तान का फैलाव
अरावली थार रेगिस्तान के लिए प्राकृतिक दीवार है
इसे तोड़ने से राजस्थान का रेगिस्तान हरियाणा और दिल्ली तक फैल सकता है।
2. जल संकट
अरावली वर्षा जल को रोककर भूजल रिचार्ज करती है
*पहाड़ टूटे → पानी बहकर चला गया*
कुएँ सूखेंगे
दिल्ली-NCR में जल संकट और गंभीर होगा
3. *जलवायु पर प्रभाव तापमान में वृद्धि (Heat Island Effect)*
मानसून पैटर्न बिगड़ सकता है
धूल भरी आँधियाँ और प्रदूषण बढ़ेगा
4. जैव विविधता का नुकसान
तेंदुआ, सियार, नीलगाय, पक्षी और औषधीय पौधों का आवास नष्ट
कई प्रजातियाँ स्थायी रूप से खत्म हो सकती हैं।
5. *प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याएँ खनन से:*
हवा में धूल
पानी में भारी धातुएँ
दमा, टीबी, त्वचा रोग, आँखों की बीमारियाँ बढ़ेंगी
6. प्राकृतिक आपदाओं का खतरा
बाढ़ना और मृदा अपरदन (Soil Erosion)
भूस्खलन और ज़मीन धँसने की घटनाएँ
7. भविष्य की पीढ़ियों को नुकसान
कल की भारी कीमत
आने वाली पीढ़ियों को:
पानी नहीं, शुद्ध हवा नहीं
स्थिर जलवायु नहीं मिलेगा ।
Editor- Amit Jha
0 Comments