भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज का आगाज करेगी।
इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलेंगे ।
लंबे समय बाद दोनों क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस बीच एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें विराट कोहली के भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है। कार्तिक ने बताया है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं।
उन्होंने हाल ही में लंदन में अपने ब्रेक के दौरान दोबारा नियमित ट्रेनिंग शुरू की है। 36 साल के विराट कोहली अब तक भारत के लिए 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं। उनका औसत 57.88 और स्ट्राइक रेट 93 से ज्यादा है। उन्होंने ODI में अब तक 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है।
Editor- Amit Jha
0 Comments