Ticker

3/recent/ticker-posts

Panjab : PM मोदी ने की पंजाब बाढ़ सर्वेक्षण।

PM की यात्रा से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को कितना फायदा ?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब और जम्मू-कश्मीर बाढ़ से हुई नुकसान का सर्वेक्षण करने गए। PM ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर की हवाई सर्वेक्षण करी । पंजाब जने से पहले आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से दिल्ली पुर्व Dy CM मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया की आने से पहले पंजाब के हक का 60 हजार कड़ोर की बकाया राशि भेज दें ताकी बाढ़ राहत कार्य मे पंजाब राहत को सहयोग मिले । साथ ही सर्वेक्षण के बात विषेश सहायता राशी भी देकर पीड़ित परिवार की मदद मे पंजाब सरकार की सहयोग करें । PM की तरफ से अब तक पंजाब, जम्मू-कश्मीर यात्रा के बाद भी कोई सहयोग का एलान नही किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments