Ticker

3/recent/ticker-posts

Laddakh : सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लगाया NSA । जानिए पूरा सच ।

सोनम वांगचुक* को NSA एक्ट लगा कर किया गिरफ्तार।
लद्दाख मे Gen Z ने आंदोलन को विक्राल रूप दे दिया है । नेपाल के तर्ज पर सरकारी कार्यालयों और BJP कार्यकाल को निशाना बनाकर प्रदर्शन और उग्रता का नमूना पेश किया जा रहा । सोनम वांगचुक लगातार देश के लिए नए अविष्कार कर रहे हैं , केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ वरषों से आंदोलन कर रहे है आंदोनल ने बरा रूप ले लिया है । एसा कहा जा रहा है कि, जिस से डर कर , लेह हिंसा का जिम्मा ठहरा कर "वांगचुक" को गिरफ्तार करवा दिया गया । आंदोलन की मांग है कि *लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हो । *संविधान की 6ठवी अनुसूची मे लद्दाख को शामिल करना। ताकी लोकल राइट्स सुरक्षित रहे। *लेह और कारगिल के लिए अलग- अलग लोकसभा । *रोजगार मे लोकल युवाओं को आरक्षण। इसकी सुरुवात 10 सितंबर को हुई। इसके मुख्य सूत्रधार "सोनम वांगचुक" ने भूखहरताल पर बैठ इसका आगाज किया , जिसे अब Gen Z ने समझा और "वांगचुक" के साथ आंदोलन का हिस्सा बने । आंदोलन पर सरकार की कोई कोशिश न होने पर भूखहरताल से कइ लोग बीमार पर गए और अस्पताल मे भर्ती करवाए गए, जिसके बाद Gen Z ने अपना गुस्सा सरकारी दफ्तर, BJP कार्यकाल पर उतारनी सुरू कर दी , पुलिस और आंदोलन कारी के झरप मे 4 ने जान गवादी , लेकिन सरकार आंदोलन को सुलझाने के बजाय कुचलने की कोशिश मे गांधीवाद आंदोलन के मुख्य "वांगचुक" को इस घटना का जिम्मेदार ठहरा कर NSA एक्ट लगा कर गिरफ्तार कर लिया । ज्ञात हो की हाल ही मे अडानी को पहाड़ों पर लगे हजारों एकर जमीन पर पेड़ को काट कर उद्योग की अनुमती मोदी सरकार द्वारा दी गई है । इस बात पर भी हंगामा जारी है ।

Post a Comment

0 Comments