गुरुग्राम के अंदर चलेगी मेट्रो ।
गुरुग्राम मे मेट्रो रेल के लिए सरकार ने दी मंजूरी ।
तारीख 5/9/2025 को ,गुरुग्राम को ट्रेफिक से निजात के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम।
गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का गठन हुआ गठन और भुमी पूजन ।
गुरुग्राम मे पिछले दिनों जलभराव से बनी समस्याओं ने भाजपा सरकार की फजीहत करवा दी ।
लोगों ने सोशल मिडिया पर भजपा को जम कर ट्रोल किया ।
22 किलोमीटर तक दिल्ली हाईवे जाम और भीतर की तस्वीरों ने सरकार की पोल खोल दी ।
जिसके बाद आनन फानन मे सरकार ने बिना किसी तैयारी के इस योजना के तहत इस फजीहत को कवर करने के भूमी पूजन का आयोजन कर दिया ।
मुख्यमंत्रि "नयाब सिंह सैनी" और पुर्व CM,केंद्रिय मंत्रि "मनोहर लाल खट्टर" ने गुरुग्राम के हुड्डासीटी से आगे मेट्रो रेल निर्माण के लिए भुमी पूजन कर गुरुग्राम को, हल्की बारिश मे भी लंबे ट्रैफिक जाम से निजात के लिए सौगात दिया ।
फिलहाल इसे बनकर तैयार होने की कोई तारीख तय नही है ।
इसके बनने से गुरुग्राम मे रहने , काम करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी ।
0 Comments