Ticker

3/recent/ticker-posts

Cricket : भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया ।

भारत-पाकिस्तान मैच विवादों के बीच ही हुई खत्म ।
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 मै अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की । भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर हो रहे नैतिक विवाद ने राजनीतिक रूप भी ले लिया । राजनीतिक दलों ने भी इस मे अपनी रोटी सेकी। हलाकी इस सभी विवाद को नजर अंदाज करते हुए पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम ने मैच बरे जोश के साथ खेला और जीत दर्ज की । टॅस जीत कर बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान ने 20 ऑवर मे 9 विकेट पर 127 रहो का छोटा स्कोर भारत के सामने रखा । जिसमे पाकिस्तानकी ओर से सब से अधिक"सहिजदा फरहान" ने 44 गेंदों मे 3 छक्कों 1 चौके के साथ महज 40 रन बनाए । भारत के कुलदीप ने 3 , बुमरा और अक्षर ने 2 , हार्दिक और बरुन ने 1-1 विकेट चटकाए। 127 रनो का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 15.5 ऑवरों मे 3 विकेट गवाकर हासिल कर लीया । जिसमे सुर्य कुमार सबसे अधिक 37 गेंदों मे 47 बना कर जीत दिलाई। Editor- Amit Jha

Post a Comment

0 Comments